कानोड़ के पार्षद पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप
जनता सेना के पार्षद पर महिला के सनसनीख़ेज़ आरोप
उदयपुर 21 अक्टूबर 2021 । जिले में वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के बीच इसी विधानसभा क्षेत्र के कानोड़ में जनता सेना के वार्ड 16 के पार्षद प्रकाश लखारा पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। वहीँ पार्षद ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खारिज करते हुए साज़िश बताया है।
पीड़िता ने आज जिले के एसपी के सामने पेश होकर प्रकाश लखारा पर नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार करने और अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। साथ ही पीड़ित महिला ने एक शिक्षक पर भी प्रकाश के साथ मिलकर बलात्कार करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। यही नहीं महिला ने पार्षद पर गर्भपात करवाने का भी आरोप लगाते हुए पैसे ऐंठने का भी आरोप लगाया।
जबकि दूसरी तरफ पार्षद ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए महिला पर झूठे मामले में फंसाने का और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।