Chain Snatching करने के आरोप मे महिला गिरफ्तार
लूटी गई चैन भी बरामद
उदयपुर 14 अक्टूबर 2024 । सुखेर थाना पुलिस ने गत 6 अक्टूबर की रात क्षेत्र में स्थित सुखदेवी माता जी के मन्दिर में हुई चैन स्नैचिंग के मामले का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से लूटी गई सोने की चैन को भी बरामद किया है।
प्रार्थी मोडूराम सेन ने पुलिस थाना सुखेर पर 12 अक्टूबर 2024 को रिपोर्ट दी थी जिसमे उसने बताया था की 6 अक्टूबर की शाम करीब 6.30 बजे वो अपने परिवार के साथ माताजी मंदिर में दर्शन करने गए थे मन्दिर में भीड़ के दौरान 90 साल की वृद्धा के गले में पहनी हुई सोने की चेन व लोकेट अज्ञात महिला झपटा मार कर ले गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। टीम में तैनात कांस्टेबल अचलाराम को मुखबिर व तकनीकी संसाधनों से सूचना मिली कि रूपनगर कच्ची बस्ती में रहने वाली एक महिला जो नवरात्री में मंदिर दर्शन के बहाने अलग अलग वेशभूषा पहनकर घुमती है। जो पहले भी चेन स्नैचिंग की वारदाते कर चुकी है ।
इस सुचना पर 14.10.2024 को स्पेशल टीम ने सर्कल व शहर उदयपुर में तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी महिला दुर्गा कालबेलिया उम्र 50 साल निवासी माणच थाना बागपुरा हाल रूपनगर कच्ची बस्ती को डिटेन कर थानाधिकारी व टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से बार बार पूछताछ की गई तो इस महिला ने घटना करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है तथा इस घटना में लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली ।
थानाधिकारी सुखेर हिमांशु सिंह राजावत ने बताया की आरोपिया से पूछताछ जारी है। अरोपिया से और भी घटनाओं का खुलासा होने की सम्भावना है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया की मंदिर, मेले व भीड़ भाड़ ईलाको में बुर्जुग महिलाओ की रैकी करती है। फिर मौका पाकर बुर्जुग महिलाओ के गले से चैन लूट कर चली जाती है। इसी प्रकार बेदला माताजी के दर्शन करने के बहाने मंदिर पर दिनांक 6.10. 2024 को शाम को जाती है और रैकी करने लग जाती है करीब शाम 6.30 पीएम पर बुजुर्ग महिला को देखकर उसके पीछे दर्शन करने के बहाने लाईन में घुस जाती है। मौका पाकर सोने की चेन लूट कर भाग जाती है।