{"vars":{"id": "74416:2859"}}

झाड़ोल से नाबालिग के अपहरण और बेचने के मामले में महिला आरोपी गिरफ्तार

पहले ही एक आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को किया जा चुका है दस्तयाब

 

उदयपुर 18 जुलाई 2025। ज़िले के झाड़ोल थाना क्षेत्र से नाबालिग बच्चे के अपहरण कर उसे बेचने के मामले में फरार चल रही महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 सितंबर 2024 को दमाणा तालाब निवासी रूपलाल ने झाड़ोल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका 13 वर्षीय बेटा 20 अगस्त 2024 को घर से निकला था और अब तक वापस नहीं लौटा। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी झाड़ोल नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी झाड़ोल फेलीराम मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

तकनीकी जांच और सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले ही नाबालिग को दस्तयाब कर आरोपी देवाराम उर्फ बाबूलाल पुत्र निम्बा निवासी आहोर, जिला जालौर को गिरफ्तार किया था।

अब इस मामले में वांछित चल रही आरोपी मीरा देवी पत्नी अर्जुनलाल निवासी चतरपुरा, पारगी फला, थाना झाड़ोल को पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में संलिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।