शादी में पहनने के लिए आभूषण लेकर गोल्ड लोन लेने वाली महिला गिरफ्तार
हिरणमगरी थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर 10 तोला सोना भी बरामद किया
उदयपुर 14 दिसंबर 2024। शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने रिश्तेदार की शादी में सोने के आभूषण पहनने का बहाना बनाकर धोखाधड़ी करने वाली महिला को गिरफ्तार 10 तोला सोने के आभूषण भी बरामद किए।
दरअसल प्रार्थी संतोष गुप्ता निवासी सेक्टर-3, हिरणमगरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में वह इन्द्रा देवी उनके पास एल.आई.सी. का काम करने आईं और धीरे-धीरे मित्रता बढ़ाकर अपने रिश्तेदार की शादी होने का बहाना बनाते हुए अपने गहनों को लोकअप में पड़े होने का हवाला दिया। इसके बाद उसने करीब 20 तोला सोने के आभूषण 2 दिन के लिए उधार लेकर ले गई। जब संतोष गुप्ता ने आभूषण वापस मांगने की कोशिश की, तो वह लगातार टालमटोल करती रही।
इस पर थाना हिरणमगरी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गईं। हिरनमगरी थाना पुलिस टीम ने आरोपी इन्द्रा देवी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने 10 तोला सोने के आभूषण भी बरामद किए।
जांच में यह भी सामने आया कि इन्द्रा देवी ने केवल संतोष गुप्ता से ही नहीं, बल्कि 7-8 अन्य महिलाओं से भी इसी प्रकार धोखाधड़ी की थी। वह विवाह में आभूषण पहनने के नाम पर महिलाओं से गहने लेती थी और इन गहनों पर बैंक से गोल्ड लोन ले लेती थी।
यह महिला काफी शातिर प्रवृत्ति की है और इससे पहले भी धोखाधड़ी के 3 मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।