अशोक नगर शमशान घाट के पास कुंए में महिला की लाश मिली
महिला की मौत को संदिग्ध ही माना जा रहा है
उदयपुर 29 जनवरी 2024। शहर के भूपालपुरा थाना सर्किल के अशोक नगर शमशान घाट के पास बने सांडेश्वर महादेव मंदिर के पीछे बने कुएं में 20 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान सलूंबर निवासी संतोष कुमारी के नाम से हुई है जो अपने पति के साथ पिछले कुछ महीनो से अशोकनगर किराए के कमरे में रहती थी और 9 महीने पहले ही उसका विवाह हुआ था।
घटना की जानकारी मिलने पर भूपालपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कुएं से निकाल कर मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए शिफ्ट कराया गया।
फिलहाल इसे एक आत्महत्या के रूप में ही देखा जा रहा है हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने पर अभी महिला की मौत को संदिग्ध ही माना जा रहा है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया है तो वहीं पूरी घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है।
घटना सोमवार सुबह उसे वक्त सामने आई जब मंदिर में दर्शन करने गए किसी व्यक्ति ने कुएं में महिला की लाश को तैरते हुए देखा, जिस पर उसने मंदिर प्रबंधन को इसकी सूचना दी और पुलिस को मौके पर बुलाया गया।