बीमारी से परेशान लापता महिला का कुंए में मिला शव
महिला 5 दिनों से लापता थी
सोहनी बाई पिछले करीब चार से 5 वर्षों से बीमारी से परेशान थी
उदयपुर ज़िले के परसाद थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से लापता विवाहित का शव कुंए में तैरता हुआ मिला। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों जमा हो गए। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कुंए से बाहर निकाला और स्थानीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
गौरतलब है कि यह घटना परसाद थाना क्षेत्र के डेलवास गांव की हैं। जहां 6 फरवरी की रात को 45 वर्षीय सोहनी बाई पत्नी शंकर लाल मीणा बिना किसी को कुछ कहे घर से कहीं लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा सोहनी बाई की कई जगह तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन आज सुबह गांव के ही एक कुंए में ग्रामीणों ने लापता विवाहित का शव तैरता हुआ देखा। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।
संभावना जताई जा रही है कि सोहनी बाई पिछले करीब चार से 5 वर्षों से बीमारी से परेशान थी, इसी के चलते उसने कुंए में कूद कर आत्महत्या कर ली हालांकि पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले में अग्रिम अनुसंधान करेगी।