उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 पर एक युवती का शव मिला
पुलिस ने मृतक युवती के फोटो सभी थाना सर्कल में भेजकर और आमजन से इसकी पहचान कराने की अपील की है
उदयपुर 20 मार्च 2025। ज़िले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 पर गुरुवार को एक युवती का शव पड़ा मिला। युवती के सिर और हाथ पर गंभीर चोट के निशान थे। पूरा चेहरा खून से सना हुआ था।
सूचना पर ऋषभदेव थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और युवती के शव को स्थानीय सरकारी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल मृतक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
युवती की पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस
जानकारी अनुसार सुबह के समय आसाम पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर डिवाइडर के पास शव पड़ा मिला था। आसपास लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती की मौत किसी वाहन में से गिरने से हुई या फिर अन्य कारणों से हुई है, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।
साथ ही थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने मृतक युवती के फोटो सभी थाना सर्कल में भेजकर और आमजन से इसकी पहचान कराने की अपील की है। ताकि घटना का स्पष्ट रूप से पता लग सके।