×

उदयपुर एयरपोर्ट से एक महिला को कारतूस के साथ पकड़ा 

डबोक थाने में मामला दर्ज 

 

उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर गुरूवार को एक महिला से कारतूस बरामद किया है। चेकिंग के दौरान स्टाफ ने दिल्ली जा रही एक महिला यात्री से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। डबोक थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार उदयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के यात्रियों की डबोक एयरपोर्ट में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक महिला के सामान में एक जिंदा कारतूस मिला। जैसे ही एयरपोर्ट स्टाफ को यह पता चला तो वहां पर हड़कंप मच गया और एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंच गए। 

साथ ही मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी भी पहुंचे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिस पर डबोक थानाधिकारी चैल सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और नई दिल्ली निवासी महिला अंजलि पत्नी अभिषेक को हिरासत में लिया और थाने लाया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह उदयपुर में किसी काम से आई थी। यहां पर भूलवश उसके बैग में जिंदा कारतूस रह गया।