×

विवाहिता ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया साथ ही ससुराल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। 
 

उदयपुर 26 नवंबर 2021। झाड़ोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खाखड़ के गोपीर में मंगलवार देर रात 40 वर्षीय महिला ने घर में आत्महत्या कर ली। जब सुबह घर के परिजनों ने या माजरा देखा तो महिला के पीहर और थाना में सुचना दी।  

सूचना के प्राप्त होते ही पुलिस जाप्ता के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को झाड़ोल के मोर्चरी में रखवाया। वही दूसरी और मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया साथ ही ससुराल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। 

घटना के दो दिन बाद गुरुवार को दिनभर दोनों पक्षो में बातचीत हुई जो शाम तक मौतबीरों द्वारा आपसी समझौता कर बिना मौताणा विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। 

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की  गोपीर निवासी खातु खेर की पत्नी कमलाबाई (40 ) का शव मंगलवार घर में लटका मिला। दोनो पक्ष के मौतबीर व खाखड़ सरपंच धुरीलाल, मन्नालाल, नवलचन्द वडेरा, भीमराज वडेरा, रूपलाल सहित कई मौतबीरों के मध्य समझौता हुआ।