खेरवाड़ा में महिला ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी
संभवतया मानसिक तनाव के चलते उठाया कदम
उदयपुर 3 दिसंबर 2021 । जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के करनाउवा गांव के उपला फला में एक महिला ने शुक्रवार को अपने घर से कुछ दूरी पर सूनसान इलाके में पेड़ पर दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी ली। मृतक महिला की पहचान 37 वर्षीय प्रमिला देवी पत्नी प्रकाश मीणा के रूप में की गई।
पुलिस के अनुसार संभवतया मानसिक तनाव के चलते महिला के उक्त कदम उठाया हो सकता है, हालानकी आत्महत्या के कारणो का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। घटना के समय मृतका का पति प्रकाश मीणा मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। वहीं बच्चे स्कूल गए हुए थे।
हादसे की सूचना मिलने मौके पर खेरवाड़ा थानाधिकारी श्याम सिंह, एसआई कर्णवीर सिंह, हैड कॉन्स्टेबल मुकेश, कॉन्स्टेबल विजय, कमल जाब्ते के साथ पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतारकर खेरवाड़ा मोर्चरी रखवाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।