विषाक्त सेवन से हुई विवाहिता की मौत
पूर्व में भी दो बार कर चुकी है विषाक्त का सेवन
Jun 27, 2022, 13:41 IST
उदयपुर 27 जून 2022 । जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारोड़ी गांव निवासी गंगा कुंवर पति दिनेश सिंह राजपूत ने मानसिक रूप से परेशानी के चलते रविवार शाम को विषाक्त का सेवन कर लिया ।
जैसे ही परिजनों को पता चला वैसे ही आनन-फानन में परिजन उसे लेकर महाराणा भोपाल चिकित्सालय पहुंचे । कल शाम से ही गंगा कुंवर का इलाज जारी था देर रात उपचार के दौरान गंगा कुंवर की मौत हो गई।
घरवालों का कहना है कि गंगा कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ थी जिसके चलते पूर्व में भी गंगा कुंवर ने दो बार विषाक्त का सेवन किया था परंतु समय रहते घरवालों को पता चल गया जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। महिला का कुछ ही वर्षों पहले विवाह हुआ था।