×

पानी लेने गई युवती को आया मिर्गी का दौरा, कुएं में गिरने से मौत

 

उदयपुर,14.04.23- -परसाद थाना क्षेत्र में गुरूवार शाम को कुएं में पानी लेने गई युवती मिर्गी का दौरा आने से  गिरने से डूब गई ।

सूचना पर पहूंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रात के अन्धेरे के बावजूद शव को बाहर निकलवा कर पीएम के लिए भिजवाया । 

घटना नालहल्कार पंचायत के नीचला फला की है जहां शाम करीब साढे चार  बजे  पार्वती 22 वर्ष पुत्री अंबावा मीणा घर से थोडी दूर कुए पर पीने का पानी लेने गई थी। जहां उसे अचानक मिर्गी का दौरा आने से असन्तुलित होकर कुएं में गिर जाने से डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई।

जब देर तक घर नहीं आई तो परिजन तलाशने कुंए की तरफ गए तो युवती का शव कुएं में तैरता दिखाई दिया । परिजनों की सूचना मौके पर पहूंची परसाद थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अंधेरे के बावजूद शव को कुएं से बाहर निकलवाया और परसाद हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया ।

मृतका के काका चतरा पुत्र दिता मीणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, वही शुक्रवार को पीएम करवाया जाएगा । बताया कि मृतका को कुछ सालों से मिर्गी के दौरे आते है जो पहले भी कई बार आ चुके है ।

ईधर मृतका के पिता अम्बावा गुजरात के नाडियाद में मजदूरी करता है जिसे घटना की सूचना देदी है ।