बेदला में मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला ने दी जान
सोमवार शाम की घटना
Sep 13, 2022, 16:36 IST
उदयपुर 13 सितंबर 2022 । सुखेर थाना क्षेत्र के बेदला में एक 35 वर्षीय महिला ने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी । जानकारी के अनुसार बेदला निवासी ललिता प्रजापत सुरेश प्रजापत उम्र 35 वर्ष काफी दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी।
सोमवार को परिवार के लोग बाहर घूमने गए थे और महिला के बेटे ने शाम को घर आकर देखा तो उसकी मां कमरे में साड़ी के फंदे से पंखे पर लटकी हुई मिली जिस पर आसपास के लोगों को सूचना दी।
मौके पर पहुंची सूखेर थाना पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। आज पुलिस ने परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।