क्लेश के बाद गुस्से में आकर घर के बाहर पेड़ पर लटक कर दी जान
सुखेर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी इलाके की घटना
May 7, 2024, 13:10 IST
उदयपुर 7 मई 2024 । बीती रात सुखेर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी इलाके में एक 50 वर्ष महिला ने पति पत्नी की क्लेश के बाद गुस्से में आकर घर के बाहर पेड़ पर लटक कर खुद की जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार पति पत्नी दोनों ही शराब पीने की आदि थे। सोमवार को दोनों के बीच में शराब के नशे में कोई झगड़ा हुआ जिसके बाद पत्नी हापुड़ी बाई घर से बाहर निकलेी और घर के पास में मौजूद पेड़ पर लटक कर खुद के जीवन लीला को समाप्त कर लिया।
कुछ देर बाद जब पति घर के बाहर निकला तो देखा की उसकी पत्नी हापुड़ी पेड़ पर लटक रही थीं। पड़ोसियों की मदद सें उसें जब हॉस्पीटल पहुँचाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।