विवाहिता ने घर के अंदर पंखे से फंदा लगा कर दी जान
बावलवाड़ा थाना सर्किल की घटना
Mar 20, 2024, 17:31 IST
उदयपुर 20 मार्च 2024 । बावलवाड़ा थाना सर्किल में एक विवाहिता ने घर के अंदर पंखे से फंदा लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान कल्पना पत्नि मणीलाल उम्र 45 वर्ष निवासी सुलई के रूप में हुई।
मृतका ने अपने ही साडी से पंखे पर लटक की अपनी जीवन लीला समाप्त करली। कल्पना के पुत्र ने घर आने के बाद आस पास के लोगो को बुला शव नीचे उतारा, मौके पर बावलवाड़ा थाना पुलिस ने पंहुच शव को खेरवाड़ा मोर्चरी में रखवाया।
जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया। वहीँ पुलिस द्वारा घटना की अग्रिम जांच जारी है।