युवती को ब्लैकमेल कर हड़पे साढ़े पन्द्रह लाख
उदयपुर। शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में युवती को ब्लैकमेल कर उससे साढ़े पन्द्रह लाख रुपए और सोने के आभूषण हड़पने का मामला सामने आया है।
जांच अधिकारी एसआई उमेशचंद्र ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि वह 2017 में उदयपुर में नर्सिंग करने आई थी। दो साल बाद उसकी पहचान दीपक पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी चित्तौड़गढ़ से हुई। इस पर दीपक ने उससे कहा कि दोनों एक ही जगह पर जाते है तो सुभाषनगर में कमरा ले लेते है।
इसके बाद वह सुभाषनगर में कमरा किराए लेकर रहने लगी। एक दिन वह स्नान कर रही थी तब आरोपी दीपक ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए और इसके आधार पर उसे ब्लैकमेल कर उससे अब तक साढ़े पन्द्रह लाख रुपए ले चुका है। साथ ही सोने के जेवर भी ले लिए। अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को पीड़िता के न्यायालय में धारा 164 के बयान कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।