{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सेलिब्रेशन मॉल के बाहर महिला के गले से 2 तोले की सोने की चेन झपटी 

पुलिस जांच में जुटी

 

उदयपुर, 6 मई 2025। शहर के व्यस्ततम सेलिब्रेशन मॉल के बाहर सोमवार रात एक महिला के गले से दो तोला वजनी सोने की चेन झपटने की वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी देते हुए प्रियांका कलाल पत्नी विनोद कलाल निवासी बेदही अपार्टमेंट ने पुलिस को बताया कि वे अपनी मां मसीया देवी पत्नी डालचंद के साथ मॉल घूमने गई थीं।

रात करीब 8:50 से 9:00 बजे के बीच जब वे मॉल से बाहर निकल रहीं थीं, तभी अचानक एक काले कपड़ों में मुंह बांधे हुए युवक ने बाइक से आकर उनकी मां के गले में पहनी हुई सोने की चेन झपट ली और तेजी से आके सर्कल की ओर भाग निकला।

झपटमार की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि आरोपी दुबला-पतला और काली शर्ट में था। पीड़ित महिला ने बताया कि चोरी हुई चेन की कीमत करीब 1.20 लाख रुपये आंकी जा रही है।

सुखेर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इस घटना के बाद क्षेत्र में महिलाओं में भय का माहौल है और लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।