{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Banswara: महिला टीचर की हत्या

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-बस स्टैंड पर महिला टीचर की हत्या, आरोपी ने तलवार से सीने पर किया वार

बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा कस्बे में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बस स्टैंड पर बैठी एक महिला सरकारी शिक्षक पर एक व्यक्ति ने कार से उतरते ही तलवार से हमला कर दिया। आरोपी ने महिला के सीने पर वार किया और मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हमले की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद मौके पर कलिंजरा थाना पुलिस और बागीदौरा डीएसपी पहुंचे और जांच शुरू की गई।

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान लीला ताबियार (36), पत्नी लक्ष्मण, निवासी अरथूना के रूप में हुई है। लीला बस स्टैंड पर बैठी थी, तभी एक व्यक्ति कार से उतरकर उसके पास आया और तलवार से सीने पर हमला कर दिया। हमले के बाद वह तुरंत कार में बैठकर फरार हो गया।

भागते वक्त उसकी कार बस स्टैंड के पास एक पेड़ से टकरा गई। आरोपी कार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश जारी है।

घायल महिला को पहले मौके पर लोगों ने संभाला और फिर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।