×

मादड़ी इलाके में बंद पड़ी फैक्ट्री में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

परिजनों का आरोप है की महिला की मौत कब हुईं और चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस ओर परिजन को क्यों नहीं दी 

 

उदयपुर 21 जुलाई 2023 । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मादड़ी इलाके में बंद पड़ी चौकसी फैक्ट्री में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के बाद अब परिजन फैक्ट्री में हंगामा कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार बेडवास निवासी उदी बाई मेघवाल चोकसी  फैक्ट्री में पिछले बारह साल से बागवानी का काम करती थी। गुरुवार को महिला काम पर पहुंची और जब परिजन शाम को रोजाना की तरह पति महिला को जब लेने पहुंचे तो उसका संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला।  

उसके बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और परिजन मौके पर जमा हो गए हैं और चौकसी फैक्ट्री पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया । परिजनों का आरोप है की महिला की मौत कब हुईं और चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस ओर परिजन को क्यों नहीं दी । 

महिला की मौत की जानकारी मिले के बाद प्रताप नगर थाना आधिकारी दर्शन सिंह मय जाब्ता भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मौके से शव उठाने को लेकर इंकार कर दिया । हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों के साथ लगातार समझाईश की जा रही है ।