×

धोखाधड़ी के आरोप में क्रेडिट सोसायटी में कार्यरत महिला गिरफ्तार 

इंडियाना क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी का मामला

 

उदयपुर जिले की गोगुन्दा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक सोसायटी में लाखो रुपयों के गबन करने व रुपये हड़पने में एक महिला को गिरफ़्तार किया । दरअसल गोगुन्दा थाना क्षेत्र में दी इंडियाना क्रेडीट को ऑपरेटिव सोसायटी में कार्यरत सीमा भटनागर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था जिस पर गोगुन्दा पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आज मंगलवार को सीमा को हिरासत में लिया। 

गोगुन्दा थाना हेडकांस्टेबल भंवर सिंह ने बताया कि बगडुंदा निवासी संगीता जैन ने कुछ दिन पहले मामला दर्ज कराया था जिसमे 420 व 120 बी में मामला दर्ज किया है। इसमें एक आरोपी संतोष तनेजा फ़रार है उसकी तलाश जारी है जल्द पुलिस की गिरफ्त होगा ।  

हेडकांस्टेबल भंवर सिंह ने कहा कि फरियादी संगीता ने 5 लाख रुयपो की राशि का गबन कर रुपये हड़पने का आरोप लगाया है जिस पर मामला दर्ज किया।  सोसायटी के सदस्यों के खिलाफ पूर्व में भी अलग अलग थानों में प्रकरण दर्ज हुआ है जिस पर अनुसंधान जारी है ।