×

सवीना में मिले महिला के शव की शिनाख्त

महिला का नाम सुमन परमार है जो कि मूलतः मध्यप्रदेश के भिंड जिले कि रहने वाली है

 

उदयपुर 11 दिसंबर 2023। सवीना थाना इलाके के सूर्या नगर मे शनिवार को रस्सीयो से बंधी महिला के शव कि शिनाख्त आख़िरकार सोमवार को हो गई।  पुलिस के मुताबिक मृतका महिला का नाम सुमन परमार है जो कि मूलतः मध्यप्रदेश के भिंड जिले कि रहने वाली है। 

बताया जा रहा है करीब तीन साल पहले सुमन और उसका पति राम सेवक काम धंधे को लेकर उदयपुर आये थे लेकिन सुमन के शराब की आदि होने के कारण पति पत्नी मे अक्सर बनती नहीं थी। सुमन रोडवेज बस स्टेण्ड के आसपास रहकर अपना गुजारा किया करती।  

पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया। वही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।