कोल्ड ड्रिंक में भी निकल रहे हैं कीड़े - उदयपुर की घटना
उदयपुर शहर के बलीचा बाईपास पर स्थित महादेव होटल एंड रेस्टोरेंट में ऑर्डर देने पर आई कोल्ड ड्रिंक स्लाइस और पेप्सी की बोतल के अंदर कीड़े और प्लास्टिक जैसा दिखने वाला पदार्थ दिखाई दिया।
महादेव पर कार्य करने वाले जीतू ने बताया कि 9 ऑक्टोबर को पेप्सी का ऑडर आया था जिसमे कागज का टुकड़ा दिखाई दे रहा है, जबकि पेप्सी की बॉटल सिल पेक है। वहीं दूसरा ऑडर स्लाइस का आया तो उसमे तो कीड़े निकले है। इसको लेकर होटल मालिक ने कपनी में शिकायत की लेकिन दोनों ही कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई भी सुध नहीं ली।
होटल के संचालक लाला भाई गुर्जर ने बताया कि तीनों ही बोतल सील पैक है। इनमें से दो स्लाइस की बोतल, है जिनमें कीड़े दिखाई दे रहे हैं और एक पेप्सी की बोतल है जिसमे कागज का टुकड़ा दिखाई दे रहा है। सात ही बताया की कोल्ड ड्रिंक एक ऐसा पदार्थ है जिसे बच्चे और बड़े सभी तरह के लोग इसे पीते हैं और अगर यह स्लाइस और पेप्सी की बोतल मेरे कस्टमर के पास चली जाती तो मेरी होटल की बदनामी हो जाती, जबकि असली ज़िम्मेदार तो यह कंपनी है, जो इस तरह कीड़े पड़े माल को सप्लाई कर रही है। स्लाइस कंपनी और पेप्सी कंपनी की यह बड़ी घोर लापरवाही है इतनी बड़ी कंपनीया अगर इस तरह की लापरवाही करेगी तो कहीं ना कहीं इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ सकता है।