×

रौब झाड़ने के लिए पहन ली पुलिस की वर्दी, अब सलाखों के पीछे 

 
जिले के खेरवाड़ा में पकड़ा फ़र्ज़ी पुलिस वाला 

उदयपुर 16 अगस्त 2020 । जिले के खेरवाड़ा थाना जिला पुलिस ने एक फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है जो पुलिस की वर्दी पहन कर आमजन पर रौब झाड़ रहा था। 

पुलिस थाना खेरवाड़ा पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर आमजन को पुलिस का रोब दिखा रहा हैं। जिस पर श्यामसिंह थानाधिकारी खैरवाडा मय टीम द्वारा सूचना अनुसार आजाद चौक पर पहुंचे। जहां खाकी वर्दी पहने एक व्यक्ति खडा हुआ था। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश कुमार पिता नाथुलाल निवासी देपुर, ऋषभदेव, उदयपुर का होना बताया। 

खेरवाड़ा थानाधिकारी श्यामसिंह ने बताया की इस व्यक्ति की वर्दी पर खाकी विशलडोर, कंधे पर लगे बेच, व बक्कल सहित लाल रंग का बेल्ट आदि लगे हुये थे। उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस जेसी खाकी वर्दी पहनी हुई थी व पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने किसी भी पेरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड या बैंक गार्ड का कर्मचारी नही होना बताया फिर भी उक्त व्यक्ति पुलिस की खाकी वर्दी पहने घुम रहा था। जिसपर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।