बालक को बोरी में लपेट कर कुएं में डाल दिया
बालक की हुई मौत
उदयपुर जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानी डुगला गांव में शनिवार रात्रि को एक बालक को बोरी में लपट कर व पत्थर बांध के कुएं में फेंक दिया जिससे बालक को मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार रानी डुंगला ग्राम पंचायत में अशोक पिता नाना लाल मीणा उम्र 10 साल निवासी रानी डुंगला को अज्ञात लोगों ने मार कर घर के कुएं में ही पत्थर से बांध कर बोरी में लपेट कर फेंक दिया।
ग्रामीणों ने खेरोदा थाने में सूचना देने पर खेरोदा थानाधिकारी धनपत सिंह मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचा वही सूचना पर वल्लभनगर डिप्टी रविंद्र प्रताप सिंह भी पहुंचे। ग्रामीणों व पुलिस द्वारा काफी मशक्त के बाद में कुएं से सड़ी गली लाश बाहर निकाली। लाश को पुलिस जाप्ते के साथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया जहा पर मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम कर लाश को परिजनों को सुपुर्द की।
ग्रामीणों ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिस पर पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश जारी है।