×

परसाद थाने में पूछताछ के लिए लाये गए युवक ने दी जान

गुमशुदगी के मामले में लाया गया था युवक

 

उदयपुर 29 मार्च 2023। ज़िले के ग्रामीण थाना क्षेत्र से एक बडी खबर सामने आई है जहाँ पुछताछ के लिए थाने लाये युवक ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। 

मृतक युवक को गुमशुदगी के मामले में पुछताछ के लिए उदयपुर ज़िले के परसाद थाने पर युवक को लाया गया था।  मृतक की पहचान झल्लारा निवासी अर्जुन मीणा के रूप में की गई है। 

इधर, आत्महत्या के बाद पुलिस थाने में हडकम्प मच गया। मृतक के शव को उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल की मोचर्री पहूंचाया गया वहीँ सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर  पहुंचे।