माण्डवा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। माण्डवा थाना क्षेत्र के बोरली गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टोपीदार बंदूक भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, 3 मई 2025 को होमाराम पिता लालजी निवासी बोरली ने थाना माण्डवा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पुत्र बसुरा पर गांव के भुता, धुला, सुबिया, अचलाराम, अग्रेस, अम्बिया, वागा व अन्य ने पहले मारपीट की और फिर भुता ने टोपीदार बंदूक से उस पर फायर किया, जिससे बसुरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा व वृताधिकारी राजेन्द्रसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने तकनीकी व आसूचना आधार पर आरोपियों भुताराम और धुलाराम को डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।