युवक की चाकू से गोद कर की हत्या
पहाड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
उदयपुर, 30 जनवरी 2025। पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक बाइक सवार युवक पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार टीकम डामोर निवासी घाटी डामोर फला पहाडा ने रिपोर्ट दी कि 28 जनवरी को शाम 6 बजे वह और उसका भाई दिलखुश गांव घाटी दुकान पर जा रहे थे तभी पुरानी स्कूल घाटी के पास पहले से बैठे विक्रम डिण्डोर निवासी घाटी और आशीष गरासिया निवासी गोविन्द देव आडीवली दोनो ने मिलकर उसके भाई दिलखुश पर चाकू से ताबडतोड वार कर दिए और मोके से फरार हो गए। उसे घायल अवस्था में उसे खेरवाड़ा के हॉस्पिटल ले जाया गया।
घटना के दौरान उसके शरीर पर चाकू के कई घाव लगे थे जहां से डॉक्टर्स ने उसे डूंगरपुर अस्पताल मे रेफर कर दिया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहाड़ा थाना पुलिस ने टीकम की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और मामले की जाँच शुरू कर दी।