{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गोगुंदा में नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक, बाजार बंद

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की

 

उदयपुर 7 सितंबर 2024। ज़िले के गोगुंदा क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक अन्य समुदाय के युवक पर दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लड़की के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

घटना के बाद गोगुंदा कस्बे में तनावपूर्ण माहौल हो गया। कस्बे के उग्र ग्रामीणों और सभी संगठनों ने एकजुट होकर बाजार बंद करवा दिया। कई संगठनों के लोग इस मामले को लेकर थाने पर भी जमा हो गए हैं और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इधर घटना के बाद सर्व हिन्दू समाज ने इस घटना से नाराज हो कर बाजार बंद रखने का आह्वान किया हैं, प्रदर्शनकारियो का कहना हैं की आरोपी को जल्द गिरफ़्तारी की जाए नहीं तो प्रदर्शन उग्र रूप लेगा और जो भी हालात होंगे उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

एडिशनल एसपी हेड क्वार्टर रामस्वरूप मेवाड़ा ने बताया की पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर एक व्यक्ति के खिलाफ इनकी नाबालिग लड़की को किडनेप कर के ले जाने का मामला दर्ज किया हैं। टीमें बनाकर आरोपी व्यक्ति की तलाश की जा रही हैं। मेवाड़ा ने कहा की दरअसल घटना एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा एक नाबालिग लड़की को ले जाने का हैं, मामले की जांच जारी हैं।