अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
युवक ने बेदला के आसपास के गांवो के लड़को को लालच देकर उनसे अवैध काम करवाने के लिए गैंग बनाई है।
उदयपुर 29 जनवरी 2021। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने बेदला माताजी मंदिर के पास से हाथ में पिस्टल लेकर घूम रहे एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने बेदला व आसपास के गाँवो के लड़को की एक गैंग बना रखी है तथा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करता है। यही नहीं सोशल मीडिया पर भी पिस्टल के साथ अपनी फोटो अपलोड कर रखी है।
सुखेर पुलिस थानाधिकारी डी पी दाधीच ने बताया की मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम मय जाब्ता बेदला माता मंदिर पहुंची जहाँ एक युवक से पूछताछ के बाद तलाशी लेने पर उसकी जैकेट से एक अवैध पिस्टल मय मैगज़ीन बरामद की। युवक की पहचान हुकुम सिंह पिता मनोहर सिंह निवासी बेदला सुखेर के रूप की गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया की कुछ दिन पहले टोनी एवं नरेश नामक युवको ने उसके साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी के चलते उसने टोनी और नरेश को डराने के लिए पिस्टल खरीदी थी। वहीँ पुलिस से पूछताछ में सामने आया की युवक ने बेदला के आसपास के गांवो के लड़को को लालच देकर उनसे अवैध काम करवाने के लिए गैंग बनाई है।