पारस चौराहे पर युवक ने होमगार्ड जवान को डंडे से पीटा
वीडियो हुआ वायरल - एक तरफ युवक पर हमले का इल्जाम, दूसरी तरफ होम गार्ड की बुज़ुर्ग के साथ बाद तमिज़ी...
उदयपुर 12 नवंबर 2024। शहर के व्यस्त पारस चौराहे पर मंगलवार को एक युवक ने यातायात व्यवस्था में तैनात होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट की, जब पुलिसकर्मी ने उनके माता पिता को बिना सीट बेल्ट बांधे वाहन चलाने पर रुकवाया।
युवक ने ना सिर्फ होमगार्ड के जवान से बहस की, बल्कि एक होमगार्ड के जवान का डंडा छीनकर उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे यह मामला अब शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है।
घटना का विवरण
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक के माता पिता बाजार से खरीदारी कर के आ रहे थे जब उन्हें, पारस चौराहे पर, यातायात व्यवस्था संभालते दो होमगार्ड के जवान ने रोका। रोकने का कारण था की चालक ने सीट बेल्ट नहीं बाँधा था। चालक और होमगार्ड के जवान के बीच बहस शुरू होने पर माँ ने अपने बेटे को फोन कर के बुलाया। युवक ने वहाँ आ कर पुलिस से अपने पिता से अभद्र व्यवहार को ले कर बहस करनी शुरू कर दी। बहस में बात इतनी बढ़ी की युवक ने होमगार्ड के जवान के ही डंडे से होमगार्ड को पीटना शुरू कर दिया. वहाँ मौजूद लोगों ने मामले को संभाला और युवक मौके से भाग गया।
घटना के वायरल वीडियो में युवक होमगार्ड के जवान से भयंकर तरीके से भिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, और डंडे से उसकी पिटाई करता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई। कुछ लोग युवक की हिंसक प्रतिक्रिया को निंदनीय बता रहे हैं, वहीं कुछ अन्य ने होमगार्ड के जवान की ओर से दिखाई गई सख्ती पर सवाल उठाए हैं।
होम गार्ड द्वारा बुज़ुर्ग की पिटाई
एक अन्य विडिओ में होम गार्ड द्वारा बुज़ुर्ग पर लाठी बरसाते हुए दिखाया गया है। होम गार्ड का यह कृत्य किस हद तक सही है।
सुराजपोल थाना अधिकारी रतन सिंह ने उदयपुर टाइम्स को बताया, की पुलिस ने युवक के खिलाफ, राज्य कार्य में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया हैं और उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने वाले होम गार्ड के साथ मार पीट करने के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।