एनीकट में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मृत्यु
मछली पकड़ने गया युवक हुआ खुद शिकार
Sep 15, 2021, 17:23 IST
दो दिन बाद एसडीआरएफ ने निकला शव
उदयपुर 15 सितंबर 2021 । जिले के कानोड़ क्षेत्र के पिपलावास में मछली पड्कने गए युवक की एनीकेट में गिरने से मृत्यु हो गयी। सुचना के मिलते ही कानोड़ थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ टीम की मशक्कत से दो दिन बाद शव का पता चला जिसके बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
कानोड़ थानाधिकारी घेवरचंद्र ने बताया की नारायण पुत्र केसा जाति रावत निवासी पीपलावास ने थाने में रिपोर्ट दी की मेरा भाई अपने दोस्तों के साथ 13 सितंबर को पीपलावास एनीकेट में मछली पकड़ने गया था, जिसके बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली न ही घर वापस आया। जिसके बाद तलाश जारी कर दी गयी दो दिन रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। इस कोशिश और तलाश में शव मिला जिसकी पहचान मोहनलाल पुत्र केसा के रूप में हुई है।