×

दूध तलाई में डूबे युवक की मौत 

मृतक युवक की शिनाख्त सलमान बैग के रूप में हुई

 

उदयपुर 28 मार्च 2023 । दूध तलाई में एक युवक के डूबने से सनसनीखेज माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर उदयपुर के गोताखोर छोटू खान हेला और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया। छोटू हेला की टीम और सिविल डिफेंस की टीम ने मिलकर शव की तलाश की और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला गया। 

घटना की जानकारी मिलने पर घंटाघर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए गए। युवक की पहचान करने के प्रयास तेज कर दिए हैं हालांकि अभी तक मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है।  

पुलिस ने मृतक के शव को पानी से निकालकर मुर्दाघर में रखवा दिया है और उसके परिजनों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।