पत्नी के शराब पीने से रोकने पर 33 वर्षीय ने अपने आप को फांसी लगाई
घटना उदयपुर से करीब 90km दूर खेरवाडा स्थित लराठी गाँव का है
उदयपुर - उदयपुर में आत्महत्या का ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने अपनी पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर आत्महत्या कर ली।
यह मामला खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के लराठी गाँव का है, जहाँ 33 वर्षीय केशवलाल, पुत्र हांजा मीणा ने अपने आप को फंदे से लटका लिया। आत्महत्या का पता घर वालो को तब लगा जब मृतक कि माता कमला देवी ने बकरी को बाड़े में बांधने के लिए अपने पुत्र केशवलाल को आवाज लगाई। केशवलाल के कोई जवाब नही देने पर वे स्वयं पशु बाड़े में बकरी बांधने गई, तब उन्हें पशु बाड़े में उनके पुत्र केशवलाल का शव रस्सी से लटका मिला। कमला देवी के शोर मचाने पर मृतक कि पत्नी आशा देवी मौके पर आई और शव को नीचे उतारा एवं पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर खेरवाडा एएसआई प्रभुलाल मय जाब्ता मौके पर पहुँचे ओर मामला दर्ज करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी आशा देवी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका पति केशवलाल शराब का आदी था। रिपोर्ट में पत्नी ने बताया है कि केशव ने शराब पीने से मना करने पर अपने आप को फाँसी लगाई।