{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मामूली कहासुनी के बाद तलवार बाज़ी में युवक घायल 

घटना चेतक सर्कल पर कल रात हुई थी
 

उदयपुर 16 सितंबर 2023। शहर के चेतक सर्कल पर बने एक रेस्टोरेंट के बाहर शुक्रवार देर रात तलवार बाजी की घटना हुई जिसमें एक युवा गंभीर रूप से  घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार शहर के चेतक सर्कल पर बने पेट्रोल पंप के पास मौजूद एक रेस्टोरेंट पर शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे दो लोगों के बीच में कार से टक्कर लगने के बाद हुई बहस इतनी बढ़ गई की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया। हमले से उसके शरीर पर गंभीर चोट आई और उसका एक हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया और शरीर का काफी बड़ी मात्रा में खून बह गया। घटना के बाद पहले उसे उदयपुर के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन देर रात उसके परिजन उसे अहमदाबाद इलाज के लिए ले गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति की पहचान इम्तियाज के रूप में हुई है जो की चेतक सर्कल पर मौजूद रेस्टोरेंट के बाहर अपने कुछ साथियों के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहा था तभी पीछे से एक कार आई और उसने उसे की गाड़ी को टक्कर मार दी जिस पर कार में सवार युवको से इम्तियाज और उसके साथियों की बहस हो गई।

दोनों पक्षों में हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उसमें से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया जिसमें इम्तियाज को तलवार से गंभीर चोटे आई और उसे इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाना पड़ा। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और अब इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।