निम्बाहेड़ा कारागृह के बाहर फायरिंग में युवक की मौत
मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है
उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ जिले के निम्बाहेड़ा कारागृह के बाहर हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। उपखंड मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में गर्ल्स स्कूल के समीप उप जिला कारागृह के सामने एक युवक पर ताबड़तोड़ 3 से 4 फायर किए गए, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रारंभिक रूप से घायल युवक की पहचान केसुंदा क्षेत्र के रहने वाले बंटी आंजना के रूप में की गई है। घायल को निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जेल के बाहर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश प्रारम्भ कर दी है।
प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश वश बताया जा रहा है। इधर घटना को लेकर चिकित्सालय के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।