डबोक थाना क्षेत्र के साकरोदा में युवक की हत्या
कल रात से गायब था युवक, सुबह मिली लाश
उदयपुर 9 फरवरी 2021 . जिले के डबोक थाना क्षेत्र के साकरोदा में गैस फैक्ट्री के पास सुबह एक युवक की लाश मिलने से समूचे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। यह युवक रात से घर नहीं पहुंचा था। पुलिस रात से इस युवक की तलाश कर रही थी सुबह इसकी लाश गैस फैक्ट्री के पास पाई गई।
डबोक पुलिस थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने बताया की युवक की पहचान राजू पुत्र गमेरा भील निवासी टांक के रूप में की गई। बताया जाता है की युवक रेट्री स्टैंड पर एक चाय की दुकान पर काम करता है। कल रात से राजू काम से वापिस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। रात से पुलिस राजू की तलाश कर रही थी तो पता चला वह उसके किसी दोस्त के साथ चाय की दुकान से निकला था। आगे जानकारी मिली की साकरोदा में कुछ लड़को ने उसके साथ मारपीट की। तब से ही वह लापता था।
सुबह साकरोदा में गैस फैक्ट्री के पास एक लाश की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पाया की लाश राजू की ही थी। डबोक थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मारपीट कर हत्या का मामला दर्ज कर दिया है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।