×

फतहसागर की पाल पर युवक को लूटा

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने चार युवकों के खिलाफ सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात को फतहसागर की पाल पर उससे लूटपाट करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार मोहम्मद रफीक पुत्र नसीर मोहम्मद निवासी मस्तान बाबा के आगे अंबामाता ने मामला दर्ज करवाया कि उसके परिवार में किसी के भीलों का बेदला स्थित एक चिकित्सालय में डिलीवरी होने के कारण वह देर रात्रि तक हॉस्पीटल में था और वहां से रात्रि को घर आने के दौरान वह फतहसागर पर चला गया, जहां पर झरने के पास खड़ा था। 

रात्रि को करीब 12.15 बजे दो बाईक पर चार युवक आए और आते ही इन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसके पास से पर्स लेकर चले गए, जिसमें 8200 रूपए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।