×

CBSE Board Exams | 10वीं और 12वीं कक्षा की डेट शीट हुई जारी

10वीं एवं 12वीं कक्षा के बोर्ड  परीक्षाएं 4 मई से प्रारंभ होंगी । परीणाम 15 जुलाई तक आने की संभावना है।
 
  • 10वीं कक्षा: 4 मई से 7 जून
  • 12वीं कक्षा: 4 मई से 11 जून
  • 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी
  • प्रेक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से प्रारम्भ हो जाएंगी

द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को एक लाइव वेबिनार में CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था, जिसकी डेट शीट मंगलवार, 2 फरवरी को जारी की गई है।  केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरु होगी। 10वीं की परीक्षा 4 मई से शुरु होगी और 7 जून को खत्म होगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं भी 4 मई से शुरु होगी और 11 जून को खत्म होगी। 

10वीं डेट शीट के लिए यहाँ क्लिक करें

12वीं डेट शीट के लिए यहाँ क्लिक करें

वहीं आपको बता दे कि पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी से शुरु हो जाती थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं ढाई महीने देरी से शुरु होने जा रही है। इन परीक्षाओं में 30 लाख स्टूडेट्स शामिल हो सकते है। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से शुरू होंगे। वहीं, रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा।

10वीं और 12वीं की परीक्षाएं का पाठ्यक्रम (syllabus) COVID लॉकडाउन के चलते कम कर दिया गया है। CBSE ने पाठ्यक्रम में 30% प्रतिशत तक की कटौती की है। संशोधित पाठ्यक्रम के लिए यहाँ CLICK करें