×

गिट्स के 11 छात्रों का ‘‘ला-नेट टीम साॅफ्टवेयर साॅल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’’ में चयन

‘‘ला-नेट टीम साॅफ्टवेयर साॅल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’’ 250 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ पूरे भारत में आई.टी. सेक्टर अपनी सेवाए प्रदान कर रही हैं। 

 
गिट्स के 11 विद्यार्थियों का प्रमुख आई.टी.कम्पनी ‘‘ला-नेट टीम साॅफ्टवेयर साॅल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’’ में साॅफ्टवेयर डेवलपर के पद पर चयन

गीतांजली इन्स्टिीट्यूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज में वर्चुअल कैम्पस इन्टरव्यू द्वारा 11 विद्यार्थियों का प्रमुख आई.टी. कम्पनी ‘‘ला-नेट टीम साॅफ्टवेयर साॅल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’’ में साॅफ्टवेयर डेवलपर के पद पर  04 लाख  तक के सालाना पैकेज पर चयन हुआ। 

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लैसमेण्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि ‘‘ला-नेट टीम साॅफ्टवेयर साॅल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’’ 250 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ पूरे भारत में आई.टी. सेक्टर अपनी सेवाए प्रदान कर रही हैं। 

कम्पनी की टेक्नीकल टीम ने सर्वप्रथम पी.पी.टी. के माध्यम से कम्पनी के बारे विद्यार्थियों को अवगत कराया उसके पश्चात् लिखित परीक्षा एवं तकनीकी इन्टरव्यू के माध्यम से कंप्यूटर इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी बुशैना, देवेंद्र कुमावत, गौरी श्रीमाली, जयेश शर्मा, पलक इंटोदिया, निखिल जैन, प्रांजल, नेहा सोनी, रौनक जैन, चिन्मय जैन व जैनब वाघलावाला का चयन साॅफ्टवेयर डेवलपर के पद पर किया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थी के सवर्णिम भविष्य की कामना की।