MPUAT का 17 वां दीक्षांत समारोह 20 दिसंबर को
राज्यपाल मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान करेंगे
उदयपुर 9 दिसंबर 2023 । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 17 वां दीक्षांत समारोह बुधवार 20 दिसम्बर, 2023 को कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र की मौजूदगी में विवेकानंद सभागार में आयोजित किया जायेगा।
कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भव्य तैयारियां की जा रही है। इस अवसर पर कृषि, अभियात्रिंकी एवं प्रौद्योगिकी, सामुदायिक विज्ञान, डेयरी एवं खाद्य विज्ञान व मात्स्यकी विज्ञान संकाय के स्नातक, निष्णात एवं विद्या-वाचस्पति के विधार्थियों को स्वर्ण पदक, चास्लर अवाॅर्ड, स्पाॅन्सर मेडल एवं उपाधियां प्रदान की जायेगी।
समारोह में छात्रों को सफेद कुर्ता-पायजामा या पेंट-शर्ट या धोती-कुर्ता और छात्राओं को सफेद साड़ी में लाल बाॅर्डर व लाल ब्लाउज या सफेद सलवार सूट में लाल चुन्नी दुपट्टा व काले जूते वाले ड्रेस कोड में आना होगा।