21.58 लाख विद्यार्थी देगें राजस्थान बोर्ड परीक्षा
इतिहास में पहली बार बोर्ड परीक्षाओं में इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा देगें
राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में पहली बार 21. 58 लाख बच्चे बैठेगें। बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिन विद्यार्थियों ने फॉर्म भर दिए थे, उनके लिए फीस सबमिट करने का गुरुवार को अंतिम दिन है। बोर्ड इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि इतनी ज्यादा तादाद में बच्चे परीक्षा देगें। वर्ष 2020 की मुख्य परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 20.58 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन भरे थे। जबकि इस बार यह आंकड़ा 21.58 लाख तक पहुंच गया है ।
पिछले समय की फार्म लिस्ट देखी जाए तो पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग 1 लाख अधिक फार्म भरे जा चुके हैं। 10वीं समकक्ष परीक्षाओं के लिए 12.64 लाख विद्यार्थी आवेदन करने वाले हैं, जबकि 8.82 लाख विद्यार्थी 12वीं व समकक्ष परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले हैं।
जबकि पिछले साल के आकड़े देेखे जाए तो 12वीं के लिए 8 लाख 67 हजार और 10वीं के लिए 11 लाख 35 हजार ने आवेदन किया था। इस बार 10वीं के स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। साथ ही बोर्ड परिक्षाओं को कराने का राज्य सरकार ने मई में तय किया। बोर्ड की परिक्षाएं 15 मई से 15 जून तक होना तय है। बोर्ड की वर्ष 2021 की 10वीं और 12वीं मुख्य परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने की सामान्य शुल्क के साथ प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।