×

28 वां दीक्षांत समारोह मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्दालय में

शरीक होगे राज्यपाल कलराज मिश्र

 
 22 दिसंबर को होगा कार्यक्रम

उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्दालय में 22 दिसंबर को 28 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरु हो गई है। चौकाने वाले बात यह है कि इस समारोह में संविधान के प्रस्ताव की प्रतिज्ञा दिलाने वाले कुलाधिपति एंव राज्यपाल कलराज मिश्र खुद इस समारोह का हिस्सा बनेगें। राज्यपाल कलराज मिश्र छात्र-छात्राओं को प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति के सुभाषित कथन का वाचन करते हुए सदाचारण की प्रतिज्ञा दिलाएंगे। 

वहीं छात्र-छात्राओं को  “सत्य बोलो”,धर्म का आचरण करो, पिता को देवता मानो, माता को देवता मानो,आचार्य को देवता मानो,अतिथि को देवता मानो,जो हमारे साथ अच्छे आचारण है वहीं तुम्हारे द्वारा ग्रहणीय है अन्य नहीं,यही आदेश,यही उपदेश है,तुम्हारा पथ मंगलमय हो की प्रतिज्ञा दिलाएंगे। 

इस समारोह में विश्वविद्दालय के गोद लिए गांव धार से बच्चे भी शामिल किए जाएगें। यह बच्चे गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं के पोसेशन का नेतृत्व करेंगे। वहीं कुलपति की ओर से घोषित पुरस्कार योजना के तहत गए शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक 13 कर्मचारियों को दीक्षांत समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा।