×

गिट्स के 4 विद्यार्थियों का जी. आर. इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड में चयन

सिविल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के विद्यार्थियों का ग्रेजुएट इन्जिनियर ट्रेनी के पद पर 3 लाख के सालाना पैकेज पर चयन हुआ

 

जी. आर. इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड 1995 से सड़क व हाइवे के निर्माण के साथ भारत निर्माण में देश के 14 राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहा हैं

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज में कैम्पस इन्टरव्यू द्वारा उत्तर भारत की प्रसिद्ध इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पनी जी. आर. इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने सिविल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के विद्यार्थियों का ग्रेजुएट इन्जिनियर ट्रेनी के पद पर 3 लाख के सालाना पैकेज पर चयन हुआ।

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड से आये जी.एम. एच. आर. प्रमोद कुमार मिश्रा व उनके साथ आई  टेक्निकल टीम ने सर्वप्रथम पी.पी.टी. के माध्यम से विद्यार्थियों को कम्पनी के बारे में अवगत कराया उसके पश्चात् लिखित परीक्षा टेक्नीकल इन्टरव्यू एवं एच.आर. इन्टरव्यू के माध्यम से सिविल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के विद्यार्थी अमित सेठ, निखिलेश पेनीकर, रवि सुथार एवं देव नारायण बदरिया का चयन का ग्रेजुएट इन्जिनियर ट्रेनी के पद पर किया। सैलेरी पैकेज के अतिरिक्त चयनित विद्यार्थियों का रहना, खाना एवं ट्रांसपोर्टशन कम्पनी की तरफ से प्रदान किया जायेगा।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने जानकारी दी कि जी. आर. इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड 1995 से सड़क व हाइवे के निर्माण के साथ भारत निर्माण में देश के 14 राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहा हैं। जिसका काॅर्पाेरेट ऑफिस गुरूग्राम हरियाणा में हैं। 

वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थी के सवर्णिम भविष्य की कामना की।