×

MLSU - हैप्पीनेस अम्बेसेडर बनने का 4 हफ्ते का सर्टिफिकेट कोर्स संपन्न

व्यवसाय प्रशासन विभाग के मानव संसाधन प्रबंधन कोर्स में हैप्पीनेस अम्बेसेडर बनने का 4 हफ्ते का सर्टिफिकेट कोर्स संपन्न

 

बहुमुखी प्रतिभाओं से लैस इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण लोरेन स्टाम्प यूके से एवं टॉलु सेहरा जर्मनी  जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक रहे

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग के मानव संसाधन प्रबंधन कोर्स में हैप्पीनेस अम्बेसेडर बनने का 4 हफ्ते का सर्टिफिकेट कोर्स संपन्न हुआ। 

उक्त कोर्स छ: सत्रो में संपन्न हुआ जिसमे The self  स्वबोध, The Path- प्रसन्नता का मार्गदर्शन, The Discovery-  प्रसन्नता एक खोज, The Science- प्रसन्नता का विज्ञान, The Indian Roots YOGIC way- भारतीय योगिक विज्ञान में प्रसन्नता, The Journey- प्रसन्नता एक चरैवैती बोध  जैसे पहलुओं पर प्रति सप्ताह 3 घंटे की क्लास, सप्ताह का असाइनमेंट, ध्यान, योगनिद्रा, प्रोजेक्ट एवं  पठन सामग्री से सभी सहभागियों  ने गहन अध्ययन किया। 

लगभग 36 छात्रों एवं 1 प्रोफेसर एवं 7 गेस्टफैकल्टी ने उपस्थित रह कर क्वालिटी फोरम ऑफ़ इंडिया एवं MHRM प्रोग्राम का यह सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया। 

हैप्पीनेस कोच डॉ नरेन्द्र शर्मा एवं डॉ मीनाक्षी धीगरा इस सर्टिफिकेट कोर्स के मुख्य प्रशिक्षक थे जिन्होंने प्रतिदिन छात्रों का मनोबल भी बनाये रखा एवं मनोरंजक विधियों से ऑनलाइन प्रशिक्षण में अभूतपूर्व योगदान दिया। 

बहुमुखी प्रतिभाओं से लैस इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण लोरेन स्टाम्प यूके से एवं टॉलु सेहरा जर्मनी  जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक रहे।  कार्यक्रम में विभागध्यक्षा प्रॉ मंजू  बाघमार एवं अधिष्ठाता प्रो. पी के सिंह का पूर्ण सहयोग रहा। कोर्स निदेशिका प्रो. राजेश्वरी ने भी प्रतिदिन ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।