GITS की 42 छात्राएं RUIDP में इंटर्नशिप के लिए चयनित
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी उपलब्धि
उदयपुर 3 जून 2025। गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर की 42 छात्राओं का चयन राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (RUIDP) द्वारा 2025-2026 के इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए किया गया है। यह इंटर्नशिप कुल 8 सप्ताह की होगी, जिसमें छात्राओं को प्रोजेक्ट पूरा करने के उपरांत ₹24,000/- की छात्रवृत्ति (स्टाइपेंड) भी प्रदान की जाएगी।
यह चयन गिट्स और आर यु आई डी पी के बीच हुए करार के तहत हुआ है। उल्लेखनीय है कि आर यु आई डी पी राजस्थान सरकार की एक संस्थान है जो इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम कराती है।
संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम. प्रसन्ना ने इस अवसर पर कहा “गिट्स हमेशा से महिला सशक्तिकरण में विश्वास करता है। यही कारण है कि राजस्थान सरकार ने विशेष रूप से महिला छात्राओं के लिए इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में सहयोग किया है। हमारी छात्राएं तकनीकी क्षेत्र में जिस उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ रही हैं, वह प्रेणादायक है।” यह सभी छात्राये अपनी-अपनी तकनिकी तकनिकी दक्षता प्रदान कर राजस्थान राज्य के विकास में अपना सहयोग प्रदान करेंगी।
गिट्स के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड डॉ. अरविंद सिंह पेमावत के अनुसार इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की 22, कंप्यूटर साइंस-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की 7, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की 4, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की 3 एवं सिविल इंजीनियरिंग विभाग की 6 छात्राओं का चयन राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट द्वारा किया गया हैं।
इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जागींड ने कहा कि इस इंटर्नशिप चयन को एक प्रेरणास्रोत के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में अन्य छात्राओं को भी अपने कौशल और मेहनत से आगे बढ़ने का संबल प्रदान करेगाI