RCA के 5 विद्यार्थियों को मिली Campus Placement के माध्यम से नियुक्ति

प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों को मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड में क्वालिटी असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति मिली

 
RCA Campus Placement

उदयपुर 15 मई 2024। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MPUAT) उदयपुर के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय (RCA) के छात्र-छात्राओं के लिए 14 एवं 15 मई 2024 को केंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) का आयोजन किया गया। 

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि देश की प्रतिष्ठित कंपनी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली (Mother Dairy Fruit and Vegetable Pvt. Ltd.) केंपस प्लेसमेंट के लिए महाविद्यालय पहुँची। महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल द्वारा बीएससी (कृषि) के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों को मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड में क्वालिटी असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति मिली। 

अंतिम वर्ष के कुल 54 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिनमें से महाविद्यालय के 5 छात्र-छात्राओं जिसमें सत्येंद्र नागर, अजय कुमार, पूनम कंवर, सुरेंद्र सिंह व हेमंत नागर का चयन हुआ। 

डॉ लोकेश गुप्ता, अधिष्ठाता, आरसीए ने बताया इस सत्र में अब तक कुल 19 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है। मदर डेयरी की तरफ से सप्लाई चेन हैड डॉ वनित कथूरिया, एच आर हैड डॉ सुशील मल्ला एवं ऑपरेशनल हैड डॉ राकेश सिंह साक्षात्कार के लिए  उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल के प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. देवेंद्र जैन ने बताया कि विद्यार्थियों का चयन तकनीकी सत्र व साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद हुआ है। 

साक्षात्कार का आयोजन अनुसंधान निदेशालय के सभागार में हुआ। डॉ. लोकेश गुप्ता, अधिष्ठाता ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर सहायक प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. सी पी नामा एवं अंशुल शर्मा भी मौजूद रहे।