आरएनटी मेडिकल में बढ़ी 50 सीटे
अब हर साल 1100 चिकित्सक होगें तैयार
Oct 28, 2020, 20:07 IST
आरएनटी मेडिकल कॉलेज में एममबीएस में सीटें बढ़कर 250 हो गई है।
उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल स्टूडेन्ट के लिए अच्छी खबर आई है। 2020-2021 सेशन में प्रवेश हेतु छात्रों के लिए 50 सीटें और बढ़ा दी गई है।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज में एममबीएस में सीटें बढ़कर 250 हो गई है। वहीं इसके अलावा नेशनल मेडिकल कमीशन ने (पूर्व मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) ने अजमेर 50 और बाड़मेर में 30 सीटें बढ़ाई है। सीकर में नया मेडिकल खोलने के लिए मंजूरी दी है जिसमें 100 सीटें होगी।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर में 250 सीटें बढ़ने के साथ एमबीबीएस की सीटों के मामले में उदयपुर 1100 सीटों के साथ शिखर पर कायम है। उदयपुर से हर साल अब 1100 चिकित्सक तैयार होगें।
By Alfiya Khan