×

MLSU - असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर बने 6 शिक्षक

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की बॉम बैठक में खुले लिफाफे

 
इसमें विधि महाविद्यालय की डॉ शिल्पा सेठ और राजश्री चौधरी, हिंदी विभाग के डॉ आशीष सिसोदिया, डॉ नवीन नंदवाना एवम डॉ नीतू परिहार तथा बायोटेक्नोलॉजी की डॉ हर्षदा जोशी शामिल है। 

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की प्रबंध मंडल (बॉम) की बैठक शनिवार को जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय अतिथि गृह में कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि प्रबंध मंडल की बैठक में 6 असिस्टेंट प्रोफेसर को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत एसोसिएट प्रोफेसर की पदोन्नति वाले बहु प्रतीक्षित लिफाफे खोले गए। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में 6 नए एसोसिएट प्रोफेसर बन गए हैं। 

इसमें विधि महाविद्यालय की डॉ शिल्पा सेठ और राजश्री चौधरी, हिंदी विभाग के डॉ आशीष सिसोदिया, डॉ नवीन नंदवाना एवम डॉ नीतू परिहार तथा बायोटेक्नोलॉजी की डॉ हर्षदा जोशी शामिल है। 

बैठक में गवर्नर नोमिनी प्रो बीपी सारस्वत, राज्य सरकार नोमिनी डा. यदुगोपाल शर्मा, हायर एजुकेशन सचिव डॉ नईम, कार्यवाहक रजिस्ट्रार सुरेश जैन के साथ ही प्रोफेसर पीके सिंह, प्रोफ़ेसर कनिका शर्मा, प्रोफ़ेसर सीमा जालान, प्रोफेसर घनश्याम सिंह राठौड़, डॉ अजित भाभोर मौजूद थे, शेष सदस्य ऑनलाइन माध्यम से बैठक से जुड़े।