MLSU में आर्किटेक्ट सुनील ने किया कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में छात्रों को डिज़ाइन की बारीकियों तथा प्रकिया के साथ स्केचिंग के जीवन में महत्व को समझाया
Jul 4, 2022, 20:30 IST
कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में उदयपुर शहर के जाने माने आर्किटेक्ट सुनील लढ़ा ने एक कार्यशाला का आयोजन किया । इस कार्यशाला में छात्रों को डिज़ाइन की बारीकियों तथा प्रकिया के साथ स्केचिंग के जीवन में महत्व को समझाया गया ।
प्रधानमंत्री की ओर से प्रशंसित सूरतान बावड़ी कंजर्वेशन प्रोजेक्ट से छात्रों को अवगत कराते हुए सोसायटी के प्रति आर्किटेक्ट की भूमिका एवं महत्व को भी उन्होंने विस्तार से बताया। विचारो एवं अवलोकन को डिज़ाइन एवं स्केच के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करने बाबत कार्यशाला का आयोजन किया गया