×

आरपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में लेखा एवम् व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग से चार शोधार्थियों का चयन 

विभाग से 22 शोधार्थियों ने लिखित परीक्षा को क्वालीफाई किया
 

उदयपुर।  मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के लेखा एवम व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लेखा एवम व्यावसायिक सांख्यिकी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में विभाग के डॉ दुर्गा सिंह गौड, सीनियर रिसर्च फेलो श्री बाबू लाल गेदर, नेहा बंशीवाल तथा डॉ प्रशांत सिंह का चयन हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि ऑल राजस्थान में बाबू लाल की तीसरी रैंक तथा डॉ दुर्गा सिंह की पांचवी रैंक आई है। इस अवसर पर वाणिज्य महाविद्यलय के अधिष्ठता प्रो पी के सिंह ने विभाग को बधाई प्रेषित की। 

सभी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परम पूज्यनीय गुरु को तथा अपने माता-पिता को दिया। उन सभी मित्रो एवम सहयोगियों को भी याद किया जिनके सहयोग तथा अभिप्रेरणा से यह मुकाम हासिल हुआ । वही विभाग से आशुतोष पुनिया, विष्णु कुमार महावर, तथा अर्जुन खटीक ने रिजर्व लिस्ट में स्थान पाया। विभाग से 22 शोधार्थियों ने लिखित परीक्षा को क्वालीफाई किया।